
एटीएम से पैसे निकालने के लिए एसबीआई (SBI) के नये नियम 31 अक्टूबर से लागू होने जा रहे हैं।
देश के सबसे बड़े बैंक के खाताधारक क्लासिक और मेस्ट्रो डेबिट कार्ड से दैनिक 20,000 रुपये की ही निकासी कर सकेंगे। अब तक यह सीमा 40,000 रुपये प्रति दिन है। बाकी एसबीआई डेबिट कार्ड पर दैनिक निकासी सीमा में कोई बदलाव नहीं होगा। बैंक के गोल्ड और प्लैटिनम डेबिट कार्ड से क्रमश: निकासी सीमा 50,000 रुपये और 1 लाख रुपये बरकरार रहेगी। हालाँकि क्लासिक और मेस्ट्रो डेबिट कार्डधारक उच्च श्रेणी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को एसबीआई का शेयर 1.55 रुपये या 0.62% की कमजोरी के साथ 248.10 रुपये पर बंद हुआ। बैंक के 52 हफ्तों का शिखर 351.50 रुपये और निचला स्तर 232.00 रुपये का रहा है। इस समय एसबीआई की बाजार पूँजी 2,21,419.02 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2018)
Add comment