2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2018 की समान तिमाही में डिविस लैब (Divis Lab) का मुनाफा 92.3% अधिक रहा।
206.8 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 397.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 890.20 करोड़ रुपये से 44.3% की बढ़त के साथ 1,285 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा 85.5% बढ़ कर 514.13 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 887 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 40% रहा।
डिविस लैब के नतीजों पर ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि हर मामले में कंपनी के वित्तीय परिणाम अनुमान से बेहतर रहे। साल दर साल आधार पर ही कंपनी की अन्य आमदनी 33.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 80 करोड़ रुपये और विदेशी मुद्रा लाभ 11 करोड़ रुपये की तुलना में 53 करोड़ रुपये रहा।
शनिवार को नतीजों की घोषणा के बाद आज डिविस लैब के शेयर में जबरदस्त मजबूती दिख रही है।
बीएसई में डिविस लैब का शेयर 1,253.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,325.00 रुपये पर खुल कर 1,433.35 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। पौने 11 बजे के करीब यह 164.10 रुपये या 13.09% की तेजी के साथ 1,418.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2018)
Add comment