वी2 रिटेल (V2 Retail) ने तीन नये खुदरा स्टोरों का शुभारंभ किया है।
कंपनी के नये रिटेल स्टोर पणजी (गोवा), फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) और दुमका (झारखंड) में स्थित हैं। इसके साथ ही कंपनी के स्टोरों की कुल संख्या 59 हो गयी है। मगर आज वी2 रिटेल के शेयर भाव में करीब 6% की गिरावट देखने को मिल रही है।
बीएसई में वी2 रिटेल का शेयर 295.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 256.00 रुपये पर खुल कर 255 रुपये तक गिरा, जो इसके 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। साढ़े 11 बजे के आस-पास वी2 रिटेल के शेयरों में 17.35 रुपये या 5.87% की कमजोरी के साथ 278.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 947.26 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2018)
Add comment