प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 10.78% की गिरावट आयी है।
कंपनी का मुनाफा 422.59 करोड़ रुपये से घट कर 377.05 करोड़ रुपये रह गया। वहीं सिप्ला की शुद्ध आमदनी 4,082.41 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.7% घट कर 4,011.90 करोड़ रुपये रह गयी। बता दें कि कंपनी के वित्तीय परिणाम जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे। जानकारों ने सिप्ला की 4,331 करोड़ रुपये की आमदनी और 433 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही सिप्ला का एबिटा 12.7% की गिरावट के साथ 702.22 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 220 आधार अंक घट कर 17.5% रह गया। बता दें आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी कंपनी के नतीजों को अनुमान से कमजोर बताया है।
सिप्ला की घरेलू बिक्री 1% की गिरावट के साथ 1,666 करोड़ रुपये और अंतरराष्ट्रीय बिक्री भी 1% कम 2,282 करोड़ रुपये रह गयी। विभिन्न क्षेत्रों की बात करें तो उत्तरी अमेरिका में सिप्ला की आमदनी 12% बढ़ी है, जबकि उभरते बाजारों में 5% और यूरोप में 14% घटी है।
दूसरी ओर बीएसई में सिप्ला का शेयर 608.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 609.70 रुपये पर खुला और 616.60 रुपये तक चढ़ा। मगर नतीजों की घोषणा के साथ ही पौने 1 बजे से इसमें गिरावट का रुख शुरू हो गया। सवा 2 बजे के आस-पास सिप्ला के शेयरों में 44.95 रुपये या 7.39% की भारी कमजोरी के साथ 563.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2018)
Add comment