खबरों के अनुसार प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) ने ब्रिटेन की डिजिटल डिजाइन एजेंसी डब्ल्यू12 स्टूडियोज (W12 Studios) का अधिग्रहण कर लिया है।
कंपनी ने यह अधिग्रहण अपनी डिजिटल इकाई टीसीएस इंटेरैक्टिव (TCS Interactive) के संचालन को बढ़ाने के लिए अपनी व्यापक योजना के हिस्से के रूप में किया है। खबर है कि टीसीएस ने इस सौदे की वित्तीय जानकारी नहीं दी है।
2012 में शुरू हुई डब्ल्यू12 स्टूडियोज के लंदन में स्थित डिलिवरी सेंटर में करीब 50 लोग कार्यरत हैं। बता दें कि सौदा पूरा होने के बाद भी डब्ल्यू12 स्टूडियोज अपने ब्रांड के तहत संचालन जारी रखेगी। साथ ही इसके सह-संस्थापकों के पास अपना पद बाकी रहेगा।
दूसरी ओर बीएसई में कल मुहूर्त सत्र के अंत में टीसीएस का शेयर 10.85 रुपये या 0.56% की बढ़त के साथ 1,942.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में टीसीएस का शेयर 2,273.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 1,248.45 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 7,29,013.30 करोड़ रुपये है, जो सभी सूचीबद्ध कंपनियों में सर्वाधिक है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2018)
Add comment