
वित्त वर्ष 2017-18 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान तिमाही में प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के मुनाफे में 26.1% की बढ़त दर्ज की गयी।
महिंद्रा ने 1,410.86 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,778.75 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान महिंद्रा की शुद्ध आमदनी 12,019.37 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.4% वृद्धि के साथ 12,790.17 करोड़ रुपये रही। बता दें कि यह नतीजे महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और महिंद्रा व्हीकल मैनुफैक्चर्स (एमवीएम) के संयुक्त परिणाम हैं, जो कि जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे।
वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और एमवीएम का एबिटा 3.9% की गिरावट के साथ 1,849.34 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 154 आधार अंक घट कर 14.5% रह गया।
जुलाई-सितंबर तिमाही में महिंद्रा और एमवीएम की वाहन की बिक्री 1,29,754 इकाई से 9% वृद्धि के साथ 1,41,163 इकाई, ट्रैक्टरों की बिक्री 76,984 इकाई के मुकाबले 5% घट कर 73,012 इकाई और कुल निर्यात (वाहन और ट्रैक्टर) 14% बढ़ोतरी के साथ 13,377 इकाई रहा।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 791.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 796.00 रुपये पर खुला। शुरुआती सत्र में यह लाल निशान में फिसल कर लगभग पूरे सत्र में दबाव में रहा। आज इसका ऊपरी स्तर 797.85 रुपये और निचला स्तर 765.60 रुपये रहा है। कारोबार बंदी के समय कंपनी के शेयरों में 18.15 रुपये या 2.29% की गिरावट के साथ 773.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2018)
Add comment