
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की इकाई ईपीसी इंडस्ट्रीज (EPC Industries) ने महिंद्रा टॉप ग्रीनहाउस (Mahindra Top Greensouse) नाम से एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।
मई 2018 में ईपीसी ने घोषणा की थी कि इसने नयी संयुक्त उद्यम कंपनी शुरू करने के लिए इजराइल की टॉप ग्रीनहाउसेज (Top Greenhouses) के साथ समझौता किया है, जिसमें 60% हिस्सेदारी ईपीसी की होगी। महिंद्रा टॉप ग्रीनहाउस की स्थापना उसी करार के तहत की गयी है।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 767.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 776.90 रुपये पर खुला। सकारात्मक शुरुआत के बाद आज सुबह से ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर मजबूत स्थिति में बरकरार है। सवा 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 11.40 रुपये या 1.49% की वृद्धि के साथ 778.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। 96,720.38 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सर्वाधिक भाव 992.00 रुपये और निचला स्तर 683.18 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2018)
Add comment