पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के शेयर ने आज एक महीने का ऊपरी स्तर छुआ है।
दरअसल 21 नवंबर को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये जाने के प्रस्ताव पर विचार और मंजूरी दी जायेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 2,341.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हरे निशान में 2,369.85 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसने 2,382.00 रुपये के एक महीने के ऊपरी स्तर छुआ, मगर इसके बाद शेयर में कमजोरी आयी। सत्र के बीच में यह 2,332.05 रुपये के निचले स्तर भी फिसला। करीब 2.30 बजे पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयरों में 4.05 रुपये या 0.17% की वृद्धि के साथ 2,345.55 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 42,849.55 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2018)
Add comment