
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) ने अमेरिकी प्रबंधन परामर्श फर्म ब्रिजपॉइंट (BridgePoint) का अधिग्रहण कर लिया है।
टीसीएस ने यह अधिग्रहण कंपनी की चुनिंदा संपत्तियों को खरीद कर किया है। इस खरीदारी से टीसीएस का वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र में विस्तार होगा, विशेषकर अमेरिकी सेवानिवृत्त सेवाओं में।
विश्व भर में सेवानिवृत्ति सेवा प्रदाता टीसीएस इस समय अमेरिका की 10 बड़ी बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा कंपनियों में से 8 की साझेदार है।
हालाँकि इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर सकारात्मक असर नहीं पड़ा। दरअसल डॉलर के मुकाबले आज रुपया मजबूत स्थिति में है। रुपये में मजबूती का आईटी शेयरों पर नकारात्मक असर पड़ता है। बीएसई में टीसीएस का शेयर 1,976.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,000 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। साढ़े 10 बजे के आस-पास टीसीएस का शेयर 9.00 रुपये या 0.46% की गिरावट के साथ 1,967.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2018)
Add comment