
वार्षिक आधार पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की नवंबर बिक्री में 17% का इजाफा हुआ है।
इसमें कंपनी के निर्यात में 40% और घरेलू बिक्री में 15% की बढ़त दर्ज की गयी। कंपनी की कुल वाहन बिक्री नवंबर 2017 में 38,570 इकाई के मुकाबले 2018 के समान महीने में 45,101 इकाई रही, जबकि निर्यात 2,531 इकाई से बढ़ कर 3,357 इकाई रहा। महिंद्रा की कुल घरेलू बिक्री 36,039 इकाई की तुलना में 41,564 इकाई रही।
अलग-अलग खंडों की बात करें तो महिंद्रा की यात्री वाहन बिकवाली 16,030 इकाई से 1% की बढ़त के साथ 16,188 इकाई रही। वहीं इसकी उपयोगिता वाहन बिक्री भी 14,958 इकाई से 1% अधिक 15,049 इकाई हो गयी। साथ ही महिंद्रा के कारोबारी वाहनों की बिकवाली 15,554 इकाई से 26% की बढ़ोतरी के साथ 19,673 इकाई और तिपहिया वाहन बिक्री 4,455 इकाई से 28% अधिक 5,703 इकाई रही।
वहीं शुक्रवार को बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 17.10 रुपये या 2.21% की तेजी के साथ 790.20 रुपये पर बंद हुआ। 98,237.07 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली महिंद्रा के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि का शिखर 992.00 रुपये और न्यूनतम भाव 683.18 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2018)
Add comment