
साल दर साल आधार पर नवंबर में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री में 13% की बढ़त हुई।
नवंबर 2017 में 22,994 इकाइयों के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में 25,949 ट्रैक्टर बेचे। इनमें महिंद्रा की घरेलू बाजार में बिक्री 21,271 इकाई से 18% बढ़ कर 25,159 इकाई हो गयी। मगर कंपनी के ट्रैक्टर निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की गयी। नवंबर में सालाना आधार पर महिंद्रा की ट्रैक्टर बिकवाली 1,723 इकाई से 54% घट कर 790 इकाई रह गयी।
वहीं कंपनी ने शनिवार को कुल बिक्री आँकड़े पेश किये थे, जिनमें इसके वाहन निर्यात में 40% और घरेलू बिक्री में 15% की बढ़त हुई है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की कुल वाहन बिक्री नवंबर 2017 में 38,570 इकाई के मुकाबले 2018 के समान महीने में 45,101 इकाई रही, जबकि निर्यात 2,531 इकाई से बढ़ कर 3,357 इकाई रहा। महिंद्रा की कुल घरेलू बिक्री 36,039 इकाई की तुलना में 41,564 इकाई रही।
उधर बीएसई में 790.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले महिंद्रा का शेयर 801.00 रुपये पर खुला। साढ़े 10 बजे के करीब शेयर में तेज गिरावट शुरू हुई, जिससे यह 762.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.40 बजे महिंद्रा के शेयरों में 2.55 रुपये या 2.98% की कमजोरी के साथ 766.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2018)
Comments