साढ़े 11 बजे के आस-पास मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर भाव में करीब 5% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने कहा है कि 11 दिसंबर को इसके निदेशक मंडल की बैठक होगी। उस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके पूँजी जुटाने पर विचार किया जायेगा।
पूँजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार की घोषणा मनप्पुरम फाइनेंस ने गुरुवार को ही कर दी थी, मगर बाजार में गिरावट के कारण इसके शेयर पर घोषणा का सकारात्मक असर नहीं पड़ा। मगर आज बाजार में सुबह से तेजी दिख रही है। 11.30 के करीब सेंसेक्स 159.14 अंक ऊपर 35,471.27 के स्तर पर है।
बीएसई में मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर 79.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 80.45 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद अभी तक के कारोबार में इसने 83.90 रुपये पर शिखर बनाया है। पौने 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 3.95 रुपये या 4.97% की तेजी के साथ 83.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2018)
Add comment