
आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेक (HCL Tech) ने जीवन बीमा, पेंशन और संपत्ति प्रबंधन कंपनी एगॉन (Aegon) के साथ 5 वर्षीय करार किया है।
दोनों कंपनियों के बीच ऐप्पलिकेशन सर्विसेज करार हुआ है। इसके तहत एचसीएल टेक एगॉन की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन साझेदार रहेगी और एक नये बहु-विक्रेता पारिस्थितिक तंत्र की स्थापना और प्रबंधन के जरिये नवीनीकरण में तेजी लाने में मदद करेगी।
बता दें कि एगॉन यूरोप में एचसीएल टेक के पहले बड़े उपभोक्ताओं में से एक है। एसचीएल टेक 2004 से एगॉन नीदरलैंड की आईटी सेवा साझेदार रही है। विश्व भर में देखें तो एचसीएल टेक 100 से अधिक बीमा कंपनियों के साथ कारोबार करती है।
दूसरी ओर एचसीएल टेक का शेयर 961.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 955.05 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में कुछ देर हरे निशान में रहने के बाद यह करीब पौने 10 बजे से अंत तक कमजोर स्थिति में रहा। कारोबार समाप्ति पर एचसीएल टेक का शेयर 20.00 रुपये या 2.08% की कमजोरी के साथ 941.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)
Add comment