
प्रमुख दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने एक इंजेक्शन के लिए हरी झंडी दिखा दी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने वीक्यूरोनियम ब्रोमाइड इंजेक्शन के उत्पादन और बिक्री के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसका उपयोग सर्जरी या यांत्रिक वेंटिलेशन के दौरान स्केलेटन माँसपेशी को विश्राम देने के लिए किया जाता है।
वीक्यूरोनियम ब्रोमाइड इंजेक्शन एक अन्य दवा कंपनी ऑर्गेनन के नॉरक्यूरॉन का जेनेरिक संस्करण है। आँकड़ों के मुताबिक सितंबर 2018 तक पिछले एक साल की अवधि में वीक्यूरोनियम ब्रोमाइड इंजेक्शन की बिक्री 1.1 करोड़ डॉलर की रही।
बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर 720.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 722.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 713.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 4.05 रुपये या 0.56% की गिरावट के साथ 716.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 41,980.28 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में अरबिंदो फार्मा का शेयर 830.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 528.05 रुपये की तलहटी तक फिसला है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)
Add comment