वाहनों के स्टील पहियों की निर्माता स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता वॉक्सवैगन (Volkswagen) से ठेका मिला है।
स्टील स्ट्रिप्स को वॉक्सवैगन की मेक्सिको इकाई से अर्जेंटीना में स्थित अपने संयंत्र के लिए 3.5 लाख स्टील पहियों की आपूर्ति के लिए मिला है। इस ठेके से स्टील स्ट्रिप्स को करीब 65 लाख डॉलर की आमदनी होगी।
ठेके में 18 इंच के स्पेयर स्टील पहियों का नया डेवलपमेंट भी शामिल है। स्टील स्ट्रिप्स 3.5 लाख स्टील पहियों की आपूर्ति 2020 से शुरू करके अगले 6 सालों में पूरी करेगी।
उधर बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 936.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 940.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के सत्र में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.80 रुपये या 0.09% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 937.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,473.70 रुपये और निचला स्तर 930.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2018)
Add comment