
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपनी मौजूदा आधार दर (Base Rate) और बेंचमार्क मूल ऋण दर (Benchmark Prime Lending Rate) या बीपीएलआर में बढ़ोतरी की है।
पीएसयू बैंक ने आधार दर 9.30% से 10 आधार अंक बढ़ा कर 9.40% और बीपीएलआर 13.60% से 13.70% कर दी है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की नयी दरें 01 जनवरी 2019 से प्रभाव में आयेंगी। आधार दर और बीपीएलआर बढ़ाने की खबर के बीच आज बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर ने अपना महीने का शिखर छू लिया।
बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 118.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 118.50 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान सरकारी बैंक के शेयर का ऊपरी स्तर 119.95 रुपये रहा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है। अंत में बैंक का शेयर 0.45 रुपये या 0.38% की बढ़ोतरी के साथ 118.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 179.65 रुपये और निचला स्तर 90.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2018)
Add comment