दोपहर 2 बजे के करीब प्रमुख दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare) के शेयर में लगभग 2.5% की मजबूती देखने को मिल रही है।
कंपनी को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने इरिनोटेकन एचसीएल इंजेक्शन (Irinotecan HCL Injection) के लिए हरी झंडी दिखा दी है। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल बृहदान्त्र या मलाशय के मेटास्टैटिक कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है।
आँकड़ों के अनुसार इस इंजेक्शन की बिक्री अमेरिका में सितंबर तक पिछले एक साल की अवधि में 1.8 करोड़ डॉलर की रही है।
दूसरी ओर बीएसई में शिल्पा मेडिकेयर का शेयर 384.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 400.00 रुपये पर खुल कर 401.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है। 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 9.35 रुपये या 2.43% की मजबूती के साथ 393.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,207.27 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2019)
Add comment