
साल दर साल आधार पर दिसंबर 2018 में सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया (Coal India) का मासिक उत्पादन 0.9% की हल्की गिरावट के साथ 5.41 करोड़ टन रहा।
2017 की समान अवधि में कंपनी ने 5.46 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था। इस दौरान कोल इंडिया की कुल बिक्री 5.34 करोड़ टन से 1.2% की गिरावट के साथ 5.27 करोड़ टन रह गयी।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में देखें तो कंपनी का उत्पादन 38.39 करोड़ टन से 7.4% अधिक 41.24 करोड़ टन और कुल व्यापार 42.14 करोड़ टन से 5.5% बढ़ कर 44.45 करोड़ टन रहा। हालाँकि मासिक बिक्री और उत्पादन घटने से कोल इंडिया का शेयर भी कमजोर स्थिति में है।
दूसरी ओर बीएसई में कोल इंडिया का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में 241.10 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद कोयला खनन कंपनी का शेयर सुबह से ही दबाव में है। इस बीच शेयर ने 239.85 रुपये का निचला स्तर छुआ है, जो इसके पिछले एक सप्ताह का न्यूनतम भाव है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.90 रुपये या 0.37% की कमजोरी के साथ 240.20 रुपये पर लेन-देन हो रही है।
पिछले 52 हफ्तों में कोल इंडिया के शेयर का शिखर 316.55 रुपये और निचला स्तर 228.50 रुपये पर रहा है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2019)
Add comment