
आज जिंदल स्टील (Jindal Steel) के शेयर भाव में करीब 3% की गिरावट देखने को मिल रही है।
जिंदल स्टील ने बुधवार को अपने स्टील कारोबार के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में सुधांशु सराफ (Sudhanshu Saraf) की नियुक्ति की घोषणा की। नौशाद अख्तर अंसारी (Naushad Akhter Ansari) को संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाये जाने के एक दिन बाद कंपनी ने सराफ की नियुक्ति का ऐलान किया है।
अपने नये पद पर सुधांशु सराफ कंपनी के वार्षिक 1.06 करोड़ टन क्षमता वाले स्टील कारोबार का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संचालन संभालेंगे। जिंदल स्टील का स्टील व्यवसाय अंगुल (ओडिशा), रायगढ़ (छत्तीसगढ़), पतरातू (झारखंड) और सोहर (ओमान) में फैला है। सराफ पर जिंदल स्टील के खनन कारोबार की भी जिम्मेदारी होगी, जो तेन्सा (ओडिशा) और विदेशों में ऑस्ट्रेलिया, मोजाम्बिक और दक्षिण अफ्रीका में फैला है।
बता दें कि सराफ पिछले तीन साल से जिंदल स्टील में सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं। वह बनारस प्रौद्योगिकी संस्थान, हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं।
उधर बीएसई में जिदल स्टील का शेयर 158.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 157.70 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका सर्वाधिक भाव भी है। यानी यह शेयर अभी तक हरे निशान में नहीं आ पाया है। करीब पौने 11 बजे यह 4.25 रुपये या 2.75% की कमजोरी के साथ 153.70 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,877.34 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2019)
Add comment