फ्यूचर ग्रुप (Future Group) की एफएमसीजी इकाई फ्यूचर कंज्यूमर (Future Consumer) ने 750 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने यह पूँजी 10 लाख रुपये प्रति वाले 7,500 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके जुटाये हैं। इनमें 5,000 डिबेंचरों पर 10.50% और बाकी 2,500 डिबेंचरों पर 10.60% की कूपन दर है।
फ्यूचर कंज्यूमर के निदेशकों की समिति ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी किया। बता दें कि इन डिबेंचरों को रेटिंग एजेंसी केयर (CARE) ने एए- स्थिर रेटिंग दी है।
उधर बीएसई में फ्यूचर कंज्यूमर का शेयर 37.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 38.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर रहा है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 0.05 रुपये या 0.13% की मामूली बढ़त के साथ 37.10 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,831.23 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)
Add comment