सुबह 10 बजे के करीब सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) के शेयर में 1.5% से ज्यादा की मजबूती दिख रही है।
बता दें कि बीते शनिवार को बीएचईएल ने घोषणा की थी कि कंपनी ने रिकॉर्ड 46 महीने में 800 मेगावाट का एक नया ताप विद्युत संयंत्र शुरू किया है। यह विभिन्न डेवलपरों द्वारा देश में अब तक 800 मेगावाट की परियोजनाओं के चालू करने में लिये गये समय में उल्लेखनीय सुधार है। बीएचईएल द्वारा रिकॉर्ड समय में सफलतापूर्वक चालू करने के बाद, बिजली संयंत्र में वाणिज्यिक संचालन शुरू हो गया है।
800 मेगावाट क्षमता का सेट तेलंगाना राज्य विद्युत उत्पादन निगम (टीएसईपीसी) के कोथागुडेम थर्मल पावर स्टेशन में स्थित है। शनिवार को की गयी घोषणा का असर आज कंपनी के शेयर पर पड़ता दिख रहा है।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर 71.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 72.50 रुपये के भाव पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 72.95 रुपये के भाव तक चढ़ा है। करीब 10.10 बजे कंपनी के शेयरों में 1.30 रुपय या 1.82% की बढ़त के साथ 72.65 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 26,636.01 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 108.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 61.55 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2019)
Add comment