ट्राइडेंट (Trident) के शेयर में आज 4.5% से ज्यादा की मजबूती दिख रही है।
देश की प्रमुख सूत कातनेवाली कंपनियों में से एक ट्राइडेंट के प्रमोटरों ने कंपनी ने 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ कर 70% से अधिक कर ली है। सितंबर समाप्ति पर 68.45% के मुकाबले दिसंबर खत्म होने तक प्रमोटरों की कंपनी में हिस्सेदारी 70.77% हो गयी। इसके साथ ही कंपनी में सार्वजनिक शेयरधारिता 31.55% से घट कर 29.23% रह गयी है।
बता दें कि आज ही ट्राइडेंट के निदेशक मंडल की एक बैठक होने जा रही है, जिसमें तिमाही नतीजों पर विचार और घोषणा की जायेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में ट्राइडेंट का शेयर 70.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 70.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 73.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर भी है। करीब 2 बजे यह 3.35 रुपये या 4.79% की बढ़त के साथ 73.35 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,737.88 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2019)
Add comment