प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) आज अपने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
नतीजों की घोषणा से पहले कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। दरअसल बाजार जानकारों ने आईटीसी के मुनाफे में 11.5% और शुद्ध आमदनी में 10.7% वृद्धि का अनुमान लगाया है। आमदनी को सिगरेट और एफएमसीजी कारोबार से सहारा मिल सकता है।
बता दें कि इस लिहाज से 10,704.3 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी के साथ आईटीसी 3,137.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा सकती है। वहीं आईटीसी के एबिटा के लिए साल दर साल आधार पर ही 10.5% की बढ़ोतरी के साथ 4,313.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन सपाट 40.3% पर रहने का अनुमान लगाया गया है।
इससे पहले पिछली तिमाही में साल दर साल आधार पर ही आईटीसी के मुनाफे में 11.9% की बढ़त दर्ज की गयी थी। 2,818.68 करोड़ रुपये के मुकाबले आईटीसी ने 2,954.67 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। पिछली तिमाही में आईटीसी के वित्तीय नतीजों को सिगरेट, एफएमसीजी और पेपर कारोबार से काफी मदद मिली थी।
बीएसई में आईटीसी का शेयर 289.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 292.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 2.25 रुपये या 0.78% की मजबूती के साथ 292.00 रुपये के भाव पर ही कारोबार हो रहा है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में आईटीसी के शेयर का सर्वाधिक भाव 322.70 रुपये और निचला स्तर 251.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2019)
Add comment