वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के मुनाफे में 23% की बढ़ोतरी हुई है।
2017-18 की इसी अवधि में 490.92 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 603.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। समान तिमाही में पिरामल एंटरप्राइजेज की शुद्ध आमदनी भी 2,858.36 करोड़ रुपये से 22.1% बढ़ कर 3,489.08 करोड़ रुपये रही।
जानकारों का मानना है कि वैश्विक फार्मा मार्जिन में सुधार और वित्तीय सेवा कारोबार में वृद्धि से पिरामल एंटरप्राइजेज के नतीजों को काफी सहारा मिला है। पिरामल की वित्तीय सेवा आमदनी 39.9% की बढ़ोतरी के साथ 1,840 करोड़ रुपये और फार्मा सेक्टर आमदनी 7.7% अधिक 1,157 करोड़ रुपये रही, जिसमें तिमाही दर तिमाही आधार पर भी 3.3% का इजाफा हुआ।
साल दर साल आधार पर ही कंपनी का तिमाही एबिटा 40.1% की बढ़त के साथ 2,028 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 748 आधार अंक सुधर कर 58.1% पर पहुँच गया। इसके अलावा कंपनी के कुल ऋण (Loan Book) 38,036 करोड़ रुपये से 45% बढ़ कर 55,255 करोड़ रुपये हो गयी।
हालाँकि शानदार नतीजों के बावजूद पिरामल के शेयर भाव में कमजोरी आयी है। बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 2,162.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली वृद्धि के साथ 2,169.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,076.50 रुपये तक गिरा है, जो इसके पिछले एक महीने का निचला स्तर है। 12.05 बजे के करीब यह 17.55 रुपये या 0.81% की गिरावट के साथ 2,144.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2019)
Add comment