आज डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) के शेयर में 8% से अधिक की मजबूती आयी है।
कंपनी ने 1,070 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। डीसीएम श्रीराम यह निवेश अपने भरूच संयंत्र में क्लोर क्षार क्षमता का 700 टन प्रति दिन और कैप्टिव पावर क्षमता का 120 मेगावाट तक विस्तार करने के लिए करेगी। कंपनी की यह परियोजना 2021 तक शुरू होगी। इस खबर का आज कंपनी के शेयर पर शानदार असर पड़ा है।
बीएसई में डीसीएम श्रीराम का शेयर 304.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 311.50 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका सबसे निचला स्तर है। 2 बजे के करीब 339 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद पौने 3 बजे के आस-पास डीसीएम श्रीराम के शेयरों में 24.95 रुपये या 8.18% की मजबूती के साथ 329.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 613.70 रुपये और निचला स्तर 222.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2019)
Add comment