
सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया (Coal India) का शेयर आज 1% से अधिक मजबूती के साथ बंद हुआ।
कोल इंडिया ने घोषणा की है कि 04 फरवरी को इसके निदेशक मंडल की एक बैठक होने जा रही है, जिसमें 10 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयरों की वापस खरीद (Buyback) पर विचार किया जायेगा।
इससे पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि कोल इंडिया अपनी तीन सहायक कंपनियों को शेयर बेच कर 1,065 करोड़ रुपये जुटायेगी। तीनों कंपनियों के निदेशक मंडलों ने कोल इंडिया से शेयरों की वापस खरीद पर मुहर लगा दी है।
उधर बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 222.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 223.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कोल इंडिया का शेयर 227.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 220.70 रुपये के निचले भाव तक गिरा। अंत में यह 2.70 रुपये या 1.21% की मजबूती के साथ 225.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कोल इंडिया के शेयर का शिखर 316.55 रुपये और निचला स्तर 218.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2019)
Add comment