साल दर साल आधार पर 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सरकारी विद्युत उत्पाद कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शुद्ध लाभ में 67.6% की बढ़त हुई है।
2017 की समान अवधि में 302.8 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 507.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी भी बढ़ी, जो कि 2,505.66 करोड़ रुपये से 8.4% बढ़ कर 2,716.49 करोड़ रुपये रही। हालाँकि कंपनी की अन्य आमदनी 64.2% की भारी गिरावट के साथ 18 करोड़ रुपये रह गयी और कर व्यय 50.1% अधिक 198 करोड़ रुपये पर पहुँच गये।
साल दर साल आधार पर ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का तिमाही एबिटा 72.6% की बढ़त के साथ 768.12 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1,051 आधार अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ 28.3% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के वित्तीय परिणामों को अपने अंदाजे से बेहतर बताया। ब्रोकिंग फर्म ने जानकारी दी कि कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर में 2,164 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
उधर बीएसई में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 84.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 87.70 रुपये पर खुला। मगर मजबूत शुरुआत के बाद शेयर का रुख नीचे की ओर मुढ़ गया और 83.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद शेयर में थोड़ी मजबूती देखी गयी है। करीब ढाई बजे कंपनी के शेयरों में 0.45 रुपये या 0.54% की हल्की बढ़ोतरी के साथ 84.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)
Add comment