अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की रेटिंग घटायी है।
मूडीज ने एयरटेल की क्रेडिट रेटिंग बीएए3 से घटा कर बीए1 कर दी है, जिसे "बेकार" (Junk) माना जाता है। बीए1 एक गैर-निवेश और बेकार रेटिंग है।
जानकारों का मानना है कि जियो (Jio) के साथ मुकाबले में एयरटेल की आमदनी और मुनाफा दोनों काफी प्रभावित हुए हैं, जिसके परिणाम में कंपनी की रेटिंग काफी घट गयी है। मूडीज ने एयरटेल के लिए अपना नजरिया भी नकारात्मक रखा है।
जानकारों का अनुमान है कि उपभोक्ताओं की संख्या के लिहाज से एक समय सबसे बड़ी कंपनी रही भारती एयरटेल अपनी प्रति उपयोगकर्ता न्यूनतम औसत राजस्व रणनीति के कारण वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो के बाद तीसरे स्थान पर फिसल सकती है।
एयरटेल द्वारा अपने उपभोक्ताओं पर हर महीने वाला न्यूनतम रिचार्ज (Airtel Minimum Recharge Plan) लागू करना भारी पड़ा और इसे लाखों उपभोक्ताओं से हाथ धोना पड़ा। हालाँकि एयरटेल द्वारा अपने 100 रुपये और 500 रुपये वाले दो पुराने रिचार्ज शुरू करने की खबर आयी है, जिनमें से किसी भी एक प्लान का रिचार्ज करने के बाद मोबाइल नंबर बंद होने का खतरा खत्म हो जायेगा।
बीएसई में एयरटेल का शेयर 306.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 295.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के काराबोर में 293.30 रुपये के नितले स्तर तक गिरा है। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 1.65 रुपये या 0.54% की गिरावट के साथ 304.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 449.15 रुपये और निचला स्तर 277.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)
Add comment