
पिछले कारोबारी साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में प्रमुख सीमेंट उत्पादक एसीसी (ACC) का तीन गुने से अधिक रहा।
कंपनी ने 205.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 256% की बढ़ोतरी के साथ 732.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। गौरतलब है कि 501 करोड़ के प्रावधान के निरसन के कारण कंपनी के मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी हुई है।
इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 3,417.1 करोड़ रुपये से 10.2% की बढ़ोतरी के साथ 3,788.6 करोड़ रुपये की रही। जबकि इसकी बिक्री मात्रा 8.4% की बढ़ोतरी के साथ 75 लाख टन और प्रति टन मिश्रित वसूली 2.3% अधिक 5,051 रुपये प्रति टन रही है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एसीसी के नतीजों को मिला-जुला बताया है, जिनमें आमदनी अनुमान से बेहतर रही, मगर एबिटा और कर भुगतान से पहले मुनाफे में कंपनी चूक गयी।
एसीसी का एबिटा 4.1% बढ़ कर 381 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 66 आधार अंकों की गिरावट के कारण 10.1% रह गया।
दूसरी तरफ बीएसई में एसीसी का शेयर 1,407.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह 1,412.15 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,435.15 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। मगर नतीजों की घोषणा के बाद शेयर में गिरावट देखने को मिली। अंत में यह 19.60 रुपये या 1.39% की गिरावट के साथ 1,388.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,705.00 रुपये और निचला स्तर 1,255.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)
Add comment