साल दर साल आधार पर सरकारी प्राकृतिक गैस कंपनी गेल (GAIL) के 2018 के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 33.2% की वृद्धि दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 1,262.22 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,681.23 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। गेल के मुनाफे को इसकी आमदनी में बढ़त से सहारा मिला, जो कि समान अवधि में 14,414.34 करोड़ रुपये से 37.3% बढ़ कर 19,788.98 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा गेल का एबिटा 34.2% की बढ़ोतरी के साथ 2,673.48 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 31 आधार अंकों की गिरावट के साथ 13.5% रह गया।
बता दें कि गेल के तिमाही नतीजे जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे। जानकारों ने गेल की 18,986 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी और 1,578 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही गेल की प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन आमदनी 10.6% अधिक 1,472.16 करोड़ रुपये, प्राकृतिक गैस विपणन आमदनी 46.3% अधिक 16,196.88 करोड़ रुपये, एलपीजी और तरल हाइड्रोकार्बन आमदनी 24.8% की बढ़त के साथ 1,512.15 करोड़ रुपये और पेट्रोकेमिकल आमदनी 10.8% की बढ़त के साथ 1,599.41 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में गेल का शेयर 330.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह 330.55 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 339.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में गेल का शेयर 1.15 रुपये या 0.35% की वृद्धि के साथ 331.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 398.80 रुपये और निचला स्तर 296.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)
Add comment