2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 530.90 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने 2.4% अधिक 532.92 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इस बीच आयशर की शुद्ध आमदनी 2,269.01 करोड़ रुपये से 3.2% की हल्की बढ़ोतरी के साथ 2,341.06 करोड़ रुपये रही। वहीं कंपनी का एबिटा 3.9% की गिरावट के साथ 679.50 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 214 आधार अंक घट कर 29% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आयशर मोटर्स के नतीजों को हर मामले में सुस्त बताया है। हालाँकि आयशर मोटर्स की आमदनी और मुनाफा दोनों ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से अधिक रहे हैं। ब्रोकिंग फर्म ने आयशर मोटर्स के लिए 2,213 करोड़ रुपये की आमदनी और 523 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
बता दें कि आयशर मोटर्स के मशहूर ब्रांड रॉयल एन्फील्ड (Royal Enfield) की तिमाही बिक्री भी 5.9% की गिरावट के साथ 1.94 लाख इकाई रह गयी।
दूसरी ओर आयशर मोटर्स के शेयर में आज मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 20,674.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 20,212.00 रुपये पर खुला। मगर शुरुआती कारोबार से ही शेयर में मजबूती आनी शुरू हो गयी।
सवा 10 बजे के करीब कंपनी का शेयर 436.45 रुपये या 2.11% की वृद्धि के साथ 21,111.15 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 32,209.50 रुपये और निचला स्तर 18,780 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2019)
Add comment