
साल दर साल आधार पर भारत फोर्ज (Bharat Forge) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 35.9% वृद्धि हुई।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 228 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी को चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 309.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। वहीं भारत फोर्ज की आमदनी 1,390.5 करोड़ रुपये से 21.7% की वृद्धि के साथ 1,692.5 करो़ड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा 120 आधार अंक बढ़ कर 31.1% रहा।
साल दर साल आधार पर ही वाहन क्षेत्र में भारत फोर्ज की कारोबारी वाहन सेक्टर आमदनी 13% की बढ़ोतरी के साथ 691 करोड़ रुपये और यात्री वाहन सेक्टर आमदनी 153 करोड़ रुपये रही।
वहीं कंपनी की औद्योगिक क्षेत्र आमदनी 34% की बढ़ोतरी के साथ 732 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी की अमेरिका और यूरोपीय आमदनी क्रमश: 20.5% और 38% बढ़ कर 659 करोड़ रुपये और 266 करोड़ रुपये रही, जबकि घरेलू स्तर पर भारत फोर्ज की आमदनी साल दर साल आधार पर ही 18% अधिक 717 करोड़ रुपये रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भारत फोर्ज के नतीजों को अच्छा बताया है, जो सभी मोर्चों पर अनुमान से ऊपर रहे।
उधर बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर 484.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 486.45 रुपये रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 500.65 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी का शेयर 10.25 रुपये या 2.12% की कमजोरी के साथ 473.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2019)
Add comment