
खबरों के अनुसार साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया (Coal India) की विद्युत क्षेत्र को आपूर्ति में 7.1% की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 41.15 करोड़ टन कोयले के की तुलना में कोल इंडिया ने विद्युत कंपनियों को इस बार 44.08 करोड़ टन कोयले की बिक्री की, जो करीब 2.93 करोड़ टन की बढ़ोतरी है।
कोल इंडिया की विद्युत क्षेत्र को रेकों की आपूर्ति भी बढ़ी। कंपनी ने औसतन 198.7 रेकों के मुकाबले 3.8% अधिक 206.2 रेकों की आपूर्ति की। कोल इंडिया का उत्पादन बढ़ कर 30.62 करोड़ टन और आपूर्ति 34.08 करोड़ टन, जो उत्पादन में 10.1% और बिक्री में 7.4% की बढ़ोतरी है, हो जाने के बावजूद पिछले साल अक्टूबर समाप्ति पर देश के 28 उत्पादक स्टेशनों को जीवाश्म ईंधन की भारी कमी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद महारत्न कंपनी ने बिजली संयंत्रों में कोयला स्टॉक की स्थिति में सुधार करने का संकल्प लिया।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 232.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 233.05 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 236.90 रुपये रहा है। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयरों में 4.15 रुपये या 1.79% की तेजी के साथ 236.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 311.10 रुपये और निचला स्तर 212.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2019)
Add comment