
सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) के शेयर में करीब 2% की बढ़ोतरी दिख रही है।
कंपनी ने कुल 1,0003 करोड़ रुपये के 5 ठेके मिलने का ऐलान किया है। इन इन्फ्रा परियोजनाओं में आईआईएम विशाखापट्टनम में स्थायी परिसर (463 करोड़ रुपये) और मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल चंबा (हिमाचल प्रदेश) के विकास (200 करोड़ रुपये) के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श सेवाएँ, बिहार में विभिन्न घाटों का पुनर्वास और विकास कार्य (100 करोड़ रुपये), आईआईटी भुवनेश्वर के लिए अतिरिक्त कार्य (130 करोड़ रुपये) और पुदुचेरी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य (110 करोड़ रुपये) शामिल है।
दूसरी तरफ बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 63.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 65.70 रुपये पर खुला, जो अभी तक के सत्र में इसका ऊपरी स्तर रहा है। करीब साढ़े 10 बजे यह 1.20 रुपये या 1.88% की मजबूती के साथ 64.90 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 11,682.00 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 109.25 रुपये और निचला स्तर 46.55 रुपये रहा है।
सरकार की नवरत्न कंपनियों में शामिल एनबीसीसी तीन क्षेत्रों में सक्रिय है, जिनमें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, रियल एस्टेट डेवलपमेंट और ईपीसी कॉन्ट्रैक्टिंग शामिल हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2019)
Add comment