ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड निर्माता एचईजी (HEG) के शेयर में 1% से अधिक की मजबूती देखने को मिल रही है।
एचईजी की ऑडिट समिति और निदेशक मंडल ने विचार के बाद भीलवाड़ा एनर्जी (Bhilwara Energy) में कंपनी की हिस्सेदारी 29.48% से 49% तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। भीलवाड़ा एनर्जी एचईजी की साथी कंपनी है।
एचईजी ने जानकारी दी है कि अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण चालू वित्त वर्ष में पूरी किया जायेगा। सौदे के तहत एचईजी भीलवाड़ा एनर्जी के 3.23 करोड़ शेयरों को 50.09 रुपये प्रति की दर से करीब 162.05 करोड़ रुपये में अधिग्रहित करेगी।
बीएसई में एचईजी का शेयर 2,088.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 2,128.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,135.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 1 बजे एचईजी के शेयरों में 23.95 रुपये या 1.15% की मजबूती के साथ 2,112.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर एचईजी की बाजार पूँजी 8,442.17 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में एचईजी का शेयर 4,950.00 रुपये तक ऊपर गया है, जबकि 1,970.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2019)
Add comment