
एनआईआईटी टेक (NIIT Tech) के शेयर में करीब 3% की गिरावट देखने को मिल रही है।
दरअसल हॉन्ग-कॉन्ग में स्थित बैरिंग प्राइवेट इक्विटी (पीई) एशिया (Baring Private Equity Asia) ने एनआईआईटी टेक के 1.88 करोड़ शेयर या 30% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है। बैरिंग पीई एनआईआईटी और अन्य प्रमोटरों से एनआईआईटी के शेयरों की खरीदारी करेगी। 1,394 रुपये प्रति शेयर के भाव पर यह सौदा करीब 2,627 करोड़ रुपये का होगा।
इसके अलावा बैरिंग पीई एनआईआईटी की अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए पब्लिक शेयरधारकों के लिए ओपन ऑफर भी लायेगी। ओपन ऑफर के लिए 1,394 रुपये प्रति शेयर का भाव रहेगा। दोनों सौदों के आधार पर बैरिंग पीई करीब 4,890 करोड़ रुपये में एनआईआईटी टेक की 56% हासिल कर लेगी।
इस बीच बीएसई में एनआईआईटी टेक का शेयर 1,349.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,354.80 रुपये पर खुलने के बाद अभी तक के कारोबार में 1,308.00 रुपये के भाव तक फिसला है। करीब साढ़े 10 बजे एनआईआईटी टेक के शेयरों में 38.10 रुपये या 2.82% की कमजोरी के साथ 1,311.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,099.56 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2019)
Add comment