खबरों के अनुसार उपभोक्ताओं को जीएसटी लाभ न पहुँचाने के कारण राष्ट्रीय मुनाफाखोरी विरोधी प्राधिकरण (National Anti Profiteering Authority) या एनएपीए आईटीसी (ITC) और पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) के खिलाफ जाँच कर सकता है।
प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी और बाबा रामदेव की पतंजिल पर जीएसटी का लाभ उपभोक्ताओं को हस्तांतरित न किये जाने का शक जताया गया है।
खबर के मुताबिक कुछ अन्य कंपनियों पर भी जीएसटी लाभ हस्तांतरित न किये जाने का शक है। इनमें प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल और जॉनसन ऐंड जॉनसन शामिल हैं।
आईटीसी से एक नोटिस के जरिये पूछा गया है कि वह उपभोक्ताओं को कर लाभ दे रही या नहीं। यदि नहीं तो कंपनी इससे कितना लाभ कमा रही है।
वहीं पतंजलि को मिले नोटिस के मुताबिक कंपनी के पास अगस्त 2018 तक लगभग 176 करोड़ रुपये की मुनाफाखोरी-रोधी पूँजी संग्रह है और इसके खिलाफ मार्च 2019 तक जाँच का विस्तार किया जायेगा।
वहीं शुक्रवार को बीएसई में आईटीसी का शेयर 0.15 रुपये या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 304.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,73,459.21 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 322.70 रुपये और निचला स्तर 258.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2019)
Add comment