
वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 1,124.05 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का मुनाफा 25.3% की बढ़ोतरी के साथ 1,407.80 करोड़ रुपये रहा।
वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 2,580 करोड़ रुपये से 18% की वृद्धि के साथ 3,048 करोड़ रुपये रही।
गौरतलब है कि कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.98% से घट कर 0.75% और सकल एनपीए अनुपात 2.22% के मुकाबले 2.14% रह गया। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.33% की तुलना में 4.48% पर पहुँच गया। इसके अलावा 2018 की समान तिमाही की तुलना में बैंक के एडवांसेज 21% की बढ़ोतरी के साथ 2.05 लाख करोड़ रुपये के रहे।
बैंक की औसत बचत खाता जमा 48,127 करोड़ रुपये से 25% अधिक 76,289 करोड़ रुपये और औसत खाता जमा 14% अधिक 30,926 करोड़ रुपये की रही।
उधर बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1,378.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 1,384.75 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1,396.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में बैंक का शेयर 9.00 रुपये या 0.65% की बढ़ोतरी के साथ 1,387.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,64,765.04 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,424.00 रुपये और निचला स्तर 1,002.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2019)
Add comment