
साल दर साल आधार पर आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के अप्रैल निर्यात में 140% की बढ़त हुई है।
पिछले वर्ष अप्रैल में 1,560 वाहनों के मुकाबले इस साल समान महीने में आयशर ने 3,742 वाहनों का निर्यात किया। मगर कंपनी की कुल बिक्री 76,187 इकाई से 17% घट कर 62,879 इकाई रह गयी।
कुल बिक्री में से 350 सीसी तक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 70,111 इकाई से 21% की गिरावट के साथ 55,522 इकाई रह गयी, जिससे इसकी कुल बिक्री प्रभावित हुई है। वहीं 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 6,076 इकाई से 21% की बढ़ोतरी के साथ 7,357 इकाई रही।
दूसरी तरफ बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 20,313.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 19,997.00 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में कंपनी का शेयर 19,855.45 रुपये तक नीचे गिरा है।
करीब साढ़े 9 बजे आयशर मोटर्स के शेयरों में 393.05 रुपये या 1.93% की कमजोरी के साथ 19,920 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 54,346.88 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 31,424.65 रुपये और निचला स्तर 18,780.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2019)
Add comment