
वार्षिक आधार पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की अप्रैल बिक्री में 9% की गिरावट आयी है।
अप्रैल में कंपनी के निर्यात में 26% की गिरावट आयी, जबकि घरेलू बिक्री भी 8% घटी। कंपनी की कुल वाहन बिक्री अप्रैल 2018 में 48,097 इकाई के मुकाबले 2019 के समान महीने में 43,721 इकाई रही, जिसमें कंपनी ने 2,118 वाहनों का निर्यात किया। महिंद्रा की कुल घरेलू बिक्री 30,925 इकाई की तुलना में घट कर 28,552 इकाई रह गयी।
कुल बिक्री में से महिंद्रा की यात्री वाहन बिकवाली 9% की गिरावट के साथ 19,966 इकाई रह गयी, जिसमें उपयोगिता वाहन बिक्री 7% घटी। महिंद्रा के कारोबारी वाहनों की बिक्री 9% की गिरावट के साथ 17,321 इकाई रह गयी।
अप्रैल में साल दर साल आधार पर महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री 30,925 इकाई से 8% की गिरावट के साथ 28,552 इकाई रह गयी।
इस बीच बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 645.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 646.85 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 660.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 635.55 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब 1 बजे महिंद्रा के शेयरों में 1.45 रुपये या 0.22% की गिरावट के साथ 644.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 80,061.60 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 992.00 रुपये और निचला स्तर 615.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2019)
Add comment