शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने मिलाया कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड से हाथ

पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (Canada Pension Plan Investment Board) या सीपीपीआईबी के साथ करार किया है।

सीपीपीआईबी एक कनाडाई पेंशन फंड (Canadian Pension Fund) है। साझेदारी के तहत दोनों कंपनियाँ मिल कर भारत के पहले अक्षय ऊर्जा केंद्रित इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) की स्थापना करेंगी।
यह इनविट 1.5-2 गीगावाट तक की उन अक्षय ऊर्जा संपत्तियों में निवेश करेगा, जिनमें पहले से नकद आमदनी शुरू हो चुकी हो। प्रस्तावित इनविट में 60 करोड़ डॉलर का आरंभिक निवेश किया जायेगा। इसमें शुरुआत में सीपीपीआईबी 36 करोड़ डॉलर और पिरामल 9 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
पिरामल और सीपीपीआईबी दोनों प्रस्तावित इनविट की सह-प्रायोजक होंगी। दोनों कंपनियों के पास इनविट की कुल 75% हिस्सेदारी होगी, जिसमें सीपीपीआईबी के पास 60% और पिरामल के पास 15% शेयरधारिता रहेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 2,269.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह हल्की कमजोरी के साथ 2,258.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 2,223.85 रुपये के निचले स्तर तक गिरा, जो इसके पिछले एक महीने का सबसे निचला स्तर है।
हालाँकि अंत में यह 3.35 रुपये या 0.15% की मजबूती के साथ 2,272.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 42,052.46 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 3,302.55 रुपये और निचला स्तर 1,796.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"