साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के मुनाफे में 7.9% का इजाफा हुआ है।
2017-18 की समान तिमाही में 3,167.47 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 3,418.24 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 40,678.10 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.5% अधिक 44,933.96 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही लार्सन ऐंड टुब्रो का एबिटा 3.5% की बढ़ोतरी के साथ 5,599.09 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 85 आधार अंक गिर कर 12.5% रह गया।
विभिन्न सेक्टरों पर नजर डालें तो साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च में लार्सन ऐंड टुब्रो की इन्फ्रास्ट्रक्चर आमदनी 12% की बढ़त के साथ 26,850 करोड़ रुपये, हेवी इंजीनियरिंग 58% अधिक 770 करोड़ रुपये, ऊर्जा 38% घट कर 930 करोड़ रुपये, विद्युत एवं स्वचालन क्षेत्र से प्राप्त आमदनी 5% अधिक 1,630 करोड़ रुपये, आईटी और तकनीक आमदनी 23% की बढ़ोतरी के साथ 3,770 करोड़ रुपये रही।
मार्च तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो को प्राप्त ठेके 16% की बढ़ोतरी के साथ 1.8 लाख करोड़ रुपये के रहे, जिससे इसकी कुल ऑर्डर बुक 12% की वृद्धि के साथ 2.9 लाख करोड़ रुपये की हो गयी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1.45 रुपये या 0.11% की कमजोरी के साथ 1,355.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,90,104.90 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,459.10 रुपये और निचला स्तर 1,183.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2019)
Add comment