22 मई को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में मार्च में समाप्त हुई तिमाही और वित्त वर्ष के नतीजों की घोषणा की जायेगी। साथ ही इक्विटी और / या ऋण के माध्यम से कैपिटल फंड जुटा कर वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जोखिम आधारित पूँजी योजना पर विचार और मंजूरी दी जायेगी। इसके अलावा कर्मचारियों को नये इक्विटी शेयर जारी करने भी फैसला लिया जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 109.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 110.60 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 107.45 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
तीन बजे के करीब बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 1.95 रुपये या 1.78% की कमजोरी के साथ 107.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 36,779.49 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 157.45 रुपये और निचला स्तर 90.70 रुपये रहा है।
इससे पहले 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में साल दर साल आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा के मुनाफे में 320.54% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। 2017 की समान अवधि में 112 करोड़ रुपये के मुकाबले बैंक ने 471 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। बैंक का एनपीए के लिए प्रोविजन 3,155 करोड़ रुपये से 8.27% बढ़ कर 3,416 करोड़ रुपये के रह गये थे। (शेयर मंथन, 15 मई 2019)
Add comment