साल दर साल आधार पर सरकारी प्राकृतिक गैस कंपनी गेल (GAIL) के 2019 के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 9.9% की वृद्धि दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 1,021 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,122.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। गेल के मुनाफे को इसकी आमदनी में बढ़त से सहारा मिला, जो कि समान अवधि में 15,431 करोड़ रुपये से 21.6% बढ़ कर 18,764 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा गेल का एबिटा 1,695 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग सपाट 1,684.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 10.9% के मुकाबले गिर कर 8.9% रह गया।
बता दें कि गेल के तिमाही नतीजों को ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मिला-जुला बताया है, जिनमें मुनाफा अनुमान से कम रहा। ब्रोकिंग ने गेल के 1,334 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही गेल की प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन मात्रा 3% अधिक 109.2 मिलियन मेट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर प्रति दिन (एमएमएससीएमडी) और गैस विपणन मात्रा 10.3% अधिक 98.4 एमएमएससीएमडी रही।
दूसरी तरफ बीएसई में गेल का शेयर 348.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह 353.10 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार के दौरान 354.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब डेढ़ बजे गेल के शेयरों में 3.65 रुपये या 1.05% की वृद्धि के साथ 352.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 79,378.50 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 398.80 रुपये और निचला स्तर 296.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 मई 2019)
Add comment