
साल दर साल आधार पर आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की मई बिक्री में 17% की गिरावट हुई है।
पिछले वर्ष मई में 74,697 वाहनों के मुकाबले इस साल समान महीने में आयशर ने 62,371 वाहनों की बिक्री की। साथ ही कंपनी का निर्यात 2,187 इकाई से 1% घट कर 2,160 इकाई रह गया।
कुल बिक्री में से 350 सीसी तक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 68,813 इकाई से 19% की गिरावट के साथ 55,833 इकाई रह गयी, जिससे इसकी कुल बिक्री प्रभावित हुई। मगर 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 5,884 इकाई से 11% की बढ़ोतरी के साथ 6,538 इकाई रही।
दूसरी तरफ बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 19,935.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 19,893.90 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में कंपनी का शेयर 19,579.55 रुपये तक नीचे गिरा है।
करीब पौने 10 बजे आयशर मोटर्स के शेयरों में 4.50 रुपये या 0.02% की मामूली वृद्धि के साथ 19,940.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 54,406.64 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 30,582.50 रुपये और निचला स्तर 18,222.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 जून 2019)
Add comment