
यस बैंक (Yes Bank) के गैर-कार्यकारी निदेशक अजय कुमार ने अपने पद से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।
बैंक ने जनवरी में ही अजय को बैंक का गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया था। यस बैंक से जुड़ने से पहले अजय सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) के प्रमुख रह चुके हैं।
बता दें कि अजय कुमार ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है। जनवरी में राणा कपूर का कार्यकाल पूरा होने के बाद अजय को बैंक का अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया था।
आरबीआई (RBI) ने पिछले साल सितंबर में कपूर से 31 जनवरी 2019 तक यह पद छोड़ने का निर्देश दिया था। आरबीआई ने बतौर सीईओ राणा कपूर के एक और कार्यकाल को मंजूरी देने से इंकार कर दिया था।
उधर बीएसई में यस बैंक का शेयर 139.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह मजबूती के साथ 142.00 रुपये पर खुला। मगर शुरूआत से बैंक के शेयरों में बिकवाली हावी रही, जिसकी वजह से यह 132.50 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा। अंत में यह 4.05 रुपये या 2.89% की कमजोरी के साथ 135.90 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 31,486.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 404.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जून 2019)
Add comment