साल दर साल आधार पर जून में सरकारी खदान कंपनी एनएमडीसी (NMDC) के उत्पादन और बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी है।
पिछले साल जून में 24.5 लाख टन के मुकाबले 2019 की समान अवधि में कंपनी का लौह अयस्क उत्पादन 2.85% बढ़ कर 25.2 लाख टन हो गया। वहीं एनएमडीसी की बिक्री 22.5 लाख टन की तुलना में 18.22% बढ़ कर 26.6 लाख टन हो गयी।
वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में देखें तो एनएमडीसी का उत्पादन 69.7 लाख टन से 21.37% की वृद्धि के साथ 84.6 लाख टन और बिक्री 67.8 लाख टन के मुकाबले 28.76% की बढ़ोतरी के साथ 87.3 लाख टन रही है।
बिक्री और उत्पादन बढ़ने के बावजूद एनएमडीसी के शेयर में कमजोरी देखने को मिली है। बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 114.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 114.50 रुपये पर खुला।
अभी तक के कारोबार में इसका निचला स्तर 113.45 रुपये रहा है। कारोबार बंद होने से कुछ मिनट पहले कंपनी के शेयरों में 1.25 रुपये या 1.09% की गिरावट के साथ 113.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 35,957.62 करोड़ रुपये है।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 124.30 रुपये और निचला स्तर 86.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)
Add comment