बुधवार 17 जुलाई को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में कंपनी की ऋण सीमा 20,000 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 25,000 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी।
उधर आज सुबह से ही मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर दबाव में रहा है। बीएसई में मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर 134.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 134.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में हरे निशान में नहीं आ सका है।
सुबह से कंपनी के शेयर का रुख भी नीचे की ओर है और यह 128.60 रुपये के निचले भाव तक फिसला है।
3 बजे के आस-पास मनप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में 4.55 रुपये या 3.39% की कमजोरी के साथ 129.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,927.43 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 144.90 रुपये और निचला स्तर 66.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2019)
Add comment