
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने देश की सबसे बड़ी 3पीएल (थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स) समाधान सेवा कंपनियों में से एक महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (Mahindra Logistics) के साथ करार किया है।
दोनों कंपनियों ने कर्मचारी परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शुरू और संचालित करने के लिए करार किया है।
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स आज बुधवार 24 जुलाई से अपने कर्मचारी परिवहन बेड़े के तहत टेक महिंद्रा के हैदराबाद परिसर में महिंद्रा ई-वेरिटो वाहनों की तैनाती करेगी।
गो-ग्रीन अभियान के तहत महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के पीपल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन (पीटीएस) व्यवसाय का उद्देश्य है कि अपने कर्मचारी परिवहन बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहन की संख्या को चालू वित्त वर्ष में 300 तक ले जाना है।
दूसरी तरफ बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 671.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 671.20 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 664.95 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 4.95 रुपये या 0.74% की कमजोरी के साथ 666.20 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 64,191.03 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 846.00 रुपये और निचला स्तर 612.50 रुपये रहा है।
वहीं महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के शेयरों में 3.75 रुपये या 0.86% की गिरावट के साथ 432.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2019)
Add comment