2019 की अप्रैल-जून तिमाही में साल दर साल आधार पर विद्युत उपयोगिता कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) ने 9.87% की बढ़ोतरी के साथ 2,502.80 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके मुकाबले 2018 की समान तिमाही में पावर ग्रिड 2,277.87 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस अवधि में कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 8,250.18 करोड़ रुपये से 11.26% की बढ़ोतरी के साथ 91,79.63 करोड़ रुपये रही।
स्टैंडअलोन नतीजों में देखें तो कंपनी का तिमाही मुनाफा 2,241.70 करोड़ रुपये से 8.31% की बढ़ोतरी के साथ 2,427.89 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 8,427.67 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.76% अधिक 93,61.72 करोड़ रुपये रही। पावर ग्रिड की ट्रांसमिशन आमदनी 8.3% बढ़ कर 8,651.2 करोड़ रुपये, कंसल्टेंसी आमदनी 16.9% की गिरावट के साथ 126.3 करोड़ रुपये और दूरसंचार आमदनी 1.4% अधिक 194 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पावर ग्रिड के नतीजों को अनुमान से कमजोर बताया है, जिनमें आमदनी, मुनाफा और एबिटा अंदाजे से कम रहा।
उधर बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर 214.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 213.10 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में हरे निशान में नहीं आ सका है।
करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 1.60 रुपये या 0.75% की कमजोरी के साथ 212.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,11,145.12 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 216.20 रुपये और निचला स्तर 173.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2019)
Add comment